Posts

Hame agar ishq nahin hota pehle se...

Image
Image Source: Google हमे अगर इश्क़ नहीं होता पहले से, तो तुम हमारी महबूब होती, सारा जाहान निगाहों मे होता, और तुम हमारे दिल मे होती, #Ishq   #Love   #Affection   #Commitment   #ManoAaina

Dhadkano ki sun awaaz..

Image
Image sourced: Google धड़कनो की सुन आवाज़, ज़ुबान सच नहीं कहती है, मोहब्बत है बेपनाह तुझसे, बिछड़ने का डर रहता है...

Unhone apna iraada badal dala!

Image
  उन्होने कहा हमे के थोड़ा बदल जाओ! तो हमने अपना रूप रंग ही बदल डाला!! हमने कहा जब उनको बदल जाओ, हमारे लिए! तो उन्होने अपना इरादा ही बदल डाला!! # love # affection # beloved # pyaar

On this special day of your life

Image
  On this special day of your life. i want to say something, i cant stop myself from saying, that i love you, love you a lot, i cant say, because you hate the word love. some time when you say, you will take care of me, i became crazy and run over the stairs, up and down, up and down, i dare to express my words, but i fear not to lose you again. one day, on a special day, before the night, on a full moon bright, i will express my thought, that i love you a lot, love you a lot, that would be a special day of my life. #love #emotions #life 777

Pain of Damini - Delhi Rape Victim Nirbhaya

Image
अपनी दर्द की दास्तान मैं किसको सुनाती ?       मैं खुद रो भी नहीं पति थी. मैं कितना चीखती, कितना चिल्लती रही..       मेरी चीख किसी ने भी ना सुनी. ना वो काली रात ने सुनी,       जिसके सहारे मैं अपने पलकों मे ख्वाब संजोए सोती थी, ना वो सूनी सड़कों ने सुनी,       जिसको मैं अपना मंज़िल समझके चलती थी. कोई भी ना था वहाँ, जो मुझे सहारा देता,       जो भी थे वो मेरे बदन को नोच नोच के मुझे दर्द देते रहे, दर्द के साइवा कुछ भी नहीं था मेरे पास,       अपनी दर्द की दास्तान मैं किसको सुनाती ? वो पल भी कितने बदनशीब थे       मेरे संग संग, संग मेरे चलपडे, चलते चलते उसी आशियाने मे पनाह लिए,       जहाँ भेड़िए इंशान की रूप मे रहते थे, हमे उनकी हवस का शिकार बनना पड़ा,       मेरी बेबस जिंदेगी को उनके सहारे छोड़ना पड़ा. मेरी मजबूरी पे उनको थ...

Kalyug ka Mahadev, Balasaheb

Image
इंसान की रूप मे कलयुग का महादेव है बालासाहेब , इस युग से विराम लिए अगले युग मे आएँगे बालासाहेब , एक नये रूपमे, हर युग मे आएँगे बालासाहेब , जिनकी उंगली की नोक पे तलवार की धार , हर बोली मे है जिनकी शेर की दहाड़ , अंत नहीं हुआ उनका बस इस युग से विराम लिए , कलयुग का महादेव है बालासाहेब मानव की मृत्यु होती है , महा मानव की नहीं , भगवान मंदिर , मशजीद हर जगह स्थान लेते है , महा मानव इतिहास बना जाते है , हर इंसान की दिल मे स्थान बना जाते है . महा मानव की रूप मे , कलयुग का महादेव है बालासाहेब , सुनसान हुय हर राह , हर मंज़र , जब बंद हुई उनकी आँखे , थम गयी हवा , स्तब्ध हो गया हिन्दुस्तान , जब बंद हुई थोड़ी देर उनकी सांसे , वक़्त ही थम गया , जब लिए विराम इस युगसे , कलयुग का महादेव है बालासाहेब .